जयपुर में सांप्रदायिक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, 17 चोटिल

Last Updated 13 Aug 2019 03:41:35 PM IST

जयपुर के गलता गेट इलाके के पास दो समुदायों में सोमवार की रात तनाव फैलने के बाद हुए पथराव में दो पुलिसवालों सहित 17 लोग घायल हो गए जिसके बाद क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है।


प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस का कहना है कि घटना में एक बस सहित 15 वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए।    

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के अनुसार, ‘‘दिल्ली रोड पर कुछ लोगों ने एक बस को रुकवाकर उसे नुकसान पहुंचाया। हालात पर काबू पाने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे भी निशाना बनाया गया।’’    

उन्होंने कहा कि सोमवार की रात दो समुदायों में यह तनाव एक छोटे सी सड़क दुर्घटना के बाद शुरू हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।    

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया, ‘‘दस पुलिस थाना क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की गयी है। इलाके में अतिरिक्त बल लगाया गया है और हालात नियंत्रण में है।’’    

उन्होंने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित 17 लोगों को चोटें आईं। घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment