बच्चों के अंदाज में मिलकर पीएम मोदी ने खिलौने से रिझाया बच्ची को

Last Updated 08 Mar 2018 03:13:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में एक से दो वर्ष की बच्चियों तथा उनकी माताओं से मुलाकात की तथा एक बच्ची से खिलौना लेकर उसे काफी देर तक रिझाते रहे.


जब मोदी ने खिलौने से रिझाया बच्ची को

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उन 200 महिलाओं को बुलाया गया, जिन्होंने वर्ष 2015 के बाद बेटी को जन्म दिया. प्रधानमंत्री मंच पर जाने से पहले इन महिलाओं तथा उनकी बच्चियों से मिले.

माइक हाथ में लिए श्री मोदी ने बच्चियों से बात की तथा उन्हें बोलने के लिए प्रेरित किया. श्री मोदी बच्चों के अंदाज में ही बच्चियों से मिले तथा एक बच्ची से उसका खिलौना लेकर काफी देर तक उसे रिझाते रहे. बच्ची ने भी अपना खिलौना प्रधानमंी से वापस लेने के लिए काफी कोशिश की तथा बाद में वह सफल भी हुयी.
        
प्रधानमंत्री महिलाओं से भी मिले तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछे. महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ अपने बच्चों को देखकर फूली नहीं समा रही थीं.
मंच पर जाते समय एक बार फिर बच्चियां उनके सामने आ गयी तथा उनहें नाच दिखाया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment