राजस्थान: सिलेंडर फटने से मरने वालों की संख्या बढकर छह हुई, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

Last Updated 17 Feb 2018 03:56:40 PM IST

राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में कल एक विवाह कार्यक्रम के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से ढहे मकान के मलबे में दब कर मरने वालों की संख्या बढकर छह हो गई है.


फाइल फोटो

हादसे के बाद से तेरह लोग अभी भी लापता हैं.

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेर्ट अजमेरी गौरव गोयल ने बताया कि मलबे से दो महिलाओं, तीन बच्चों और एक पुरूष का शव निकाला गया है. बचाव कार्य अभी जारी है. उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने का काम जारी है. मृतकों की पहचान हो गयी है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ब्यावर में सिलेंडर फटने से हुए हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

राजे ने आज एक बयान जारी कर हादसे में मारे गये लोगों के प्रति सवेंदना व्यक्त करते हुये भगवान से मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ स्वस्थ होने की कामना भी की है.

इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर फटने के कारणों की जांच की जा रही हैं.

प्राथामिक जांच में हलवाई द्वारा अपने स्तर पर एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरने के दौरान अचानक आग पकडने के कारण यह हादसा हुआ है.

 

भाषा/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment