मणिशंकर अय्यर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

Last Updated 16 Feb 2018 08:50:49 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले में भाजपा के एक नेता ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना करने और कथित तौर पर भारत का अपमान करने को लेकर निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ देशद्रोह एवं मानहानि का मामला दर्ज किया है.


मणिशंकर अय्यर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि 11 फरवरी को एक कार्यक्रम में निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान की यह कहते हुए सराहना की थी कि वह भारत के साथ बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं.

कराची में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना करने और कथित तौर पर भारत का अपमान करने को लेकर निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ देशद्रोह एवं मानहानि का मामला दर्ज किया है. राजस्थान के कोटा जिले में भाजपा के एक नेता ने यह मामला दर्ज कराया हैं.



कोटा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने भाजपा के कोटा जिले की ओबीसी शाखा के प्रमुख अशोक चौधरी ने मामले को स्वीकार कर लिया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख मंगलवार को निर्धारित कर दी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment