अलवर जिले में गौरक्षकों के हमले से गौतस्कर की मौत

Last Updated 13 Nov 2017 12:23:54 PM IST

राजस्थान में अलवर जिले में गौरक्षकों के हमले से एक गौ तस्कर की मौत की घटना के सात माह बाद तीन दिन पहले गौरक्षकों के हमले से हुई एक और गौतस्कर की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है.


फाइल फोटो

पुलिस के अनुसार अलवर-मथुरा रेलवे लाईन पर रामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले मिले शव की शिनाख्त होने के बाद यह सामने आया कि कुछ बदमाशों ने गौरक्षा के नाम पर 40 वर्षीय उमर खान की हत्या कर लाश को पटरी पर डाल दिया था.  
      
भरतपुर जिले के पहाड़ी क्षेा के घाटमिका निवासी उमर खान और उसके दो साथी पिकअप में गाय ले जा रहे थे की गोविंदगढ थाना क्षेत्र में सात आठ लोगों ने पिकअप रूकवा ली तथा उनपर हमला बोल दिया. गौरक्षकों के हमले से उमर खान मारा गया जबकि उसके दो साथी घायल हो गये.

पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है जबकि छह अन्य की तलाश की जा रही है.  
      
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि पिकअप में छह गौवंश थे जिनमें तीन बछड़े तथा तीन गायों के मुंह और पैर बंधे हुए थे तथा एक गाय की मौत भी हो चुकी थी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment