मदर मिल्क बैंक माताओं के लिए वरदान साबित हो रहा है

Last Updated 06 Nov 2017 12:29:22 PM IST

राजस्थान के अलवर में महिला चिकित्सालय में खुला मदर मिल्क बैंक उन माताओं के लिए वरदार साबित हो रहा है जो अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान नहीं करा पाती या स्तनपान कराने में उन्हें परेशानी होती है.


फाइल फोटो

मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ अमनदीप मिठास ने बताया कि मदर मिल्क बैंक की स्थापना 9 सितंबर 2016 को की गई थी. यहां दूध दान करने वाले माताएं लगातार आती हैं और अब तक 2220 माताएं 4092 बार दूध दान कर चुकी हैं. माताओं से करीब 5 लाख मिलीलीटर दूध एकत्रित किया जा चुका है.
  
उन्होंने बताया कि बैंक के माध्यम से 3500 माताओं को लाभान्वित किया जा चुका है जिन्हें 5500 बार नवजातों को दूध बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया.

उन्होंने बताया कि इस समय बैंक में 750  मिलीलीटर दूध उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 30 मिलीलीटर दूध की एक बोतल होती है जिसमें दूध स्टोर किया जाता है और यह दूध छह माह तक सुरक्षित रहता है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment