बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ दिगम्बर सिंह का निधन

Last Updated 27 Oct 2017 03:03:59 PM IST

भाजपा के कद्दावर जाट नेता और बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्यवयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ दिगम्बर सिंह का आज जयपुर में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 66 साल के थे और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे.


BJP के कद्दावर नेता डॉ दिगम्बर सिंह का निधन (फाइल फोटो)

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉ दिगम्बर कैंसर से पीड़ित थे और कुछ महीनों पहले अमेरिका से उपचार कराकर लौटे थे.

तेरहवीं और चौदहवीं विधानसभा के सदस्य रहे डॉ दिगम्बर के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित राजे मंत्रिमंडल के कई सदस्य, भाजपा नेता और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने डॉ सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा, मुझे बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है, पार्टी ने एक जुझारू नेता खो दिया है. 

दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद वह वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री और बाद में उद्योग मंत्री रहे. राजे ने अपने दूसरे कार्यकाल में डॉ सिंह को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत कर मंत्री का दर्जा दिया था.

डॉ सिंह का जन्म एक अक्टूबर 1951 को भरतपुर जिले के बरखेडा फौजदार गांव में हुआ था. उन्होंने मेडिकल का पेशा छोड़ कर 1993 में राजनीति में प्रवेश किया था.

पार्टी सूत्रों के अनुसार डॉ दिगम्बर सिंह का आज उनके पैतृक गांव भरतपुर में अन्तिम संस्कार किया जायेगा.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment