राजस्थान के बांसवाडा शहर में दो समुदायों के बीच झगडा, धारा 144 लागू

Last Updated 12 May 2017 11:32:05 AM IST

राजस्थान में बांसवाडा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल देर रात दो समुदायों के बीच हुई आगजनी एवं पथराव की घटना में दो पुलिस कर्मियों सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये.


फाइल फोटो

इस घटना के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी.
      
अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक गणपत महावर ने आज बताया कि शहर के खाटवाडा एवं गोरखइमली क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर गत रात दो समुदायों के लोगों के बीच झगडा हो गया.



इस घटना में हुई आगजनी एवं पत्थर बाजी में दो मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. पथराव की घटना में दो पुलीस कर्मी एवं तीन अन्य व्यक्तियों के चोटें आयी है.
        
घटना के बाद क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद एवं जिला पुलीस अधीक्षक कालूराम रावत सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. क्षेत्र के सात थानों में भारी पुलीस बल तैनात कर रखा है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment