VIDEO: जयपुर हवाई अड्डे पर पुल से टकराया जहाज, बाल-बाल बचे यात्री

Last Updated 06 May 2017 07:04:39 PM IST

जयपुर हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया.


इंडिगो का एक विमान लैंड करते समय हवाई अड्डे पर एक अस्थायी पुल से टकरा गया. विमान में 178 यात्री सवार थे. किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है.

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, "इंडिगो का दिल्ली से जयपुर आ रहा विमान 6ई-962 जयपुर हवाई अड्डे पर पार्किं ग की ओर जाते हुए एक अस्थायी पुल से टकरा गया. हवाई अड्डे पर मौजूद हमारी टीम ने तुरंत बचाव उपाय किए."

इंडिगो ने संबद्ध नियामक को हादसे की जानकारी दे दी है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment