जेईई-मेन में असफल होने पर छात्र ने की आत्महत्या

Last Updated 29 Apr 2017 01:59:00 PM IST

राजस्थान के कोटा में जेईई-मेन परीक्षा में असफल होने के बाद आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कथित तौर पर अपने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.




(फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि अरिजीत (19वर्ष) का शव शुक्रवार देर शाम बरामद किया गया। वह पश्चिम बंगाल के नवाबगंज का रहनेवाला था. वह यहां के प्रीमियर कोचिंग इंस्टीट्यूट में आआईटी (मुख्य परीक्षा) की तैयारी कर रहा था.
   
महावीर नगर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने बताया कि छात्र के कमरे से कोई आत्महत्या नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन उसके दोस्तों ने बताया कि जेईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से वह परेशान था.
   

अधिकारी ने बताया कि छात्र के शव को एमबीसी अस्पताल में रखा गया है और आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई़-मेन) के परिणामों की घोषणा गुरवार को हुई थी.

इस परीक्षा में 11.8 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 2.2 लाख छात्रों को सफलता मिली. अब ये छात्र दूसरे और अंतिम चरण की परीक्षा (जेईई एडवांस) में हिस्सा लेंगे.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment