अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स पर चादरें पेश
Last Updated 30 Mar 2017 04:25:00 PM IST
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें उर्स के मौके पर चादर चढ़ायी गयी तथा अकीदत के फूल पेश किए गए.
![]() ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (फाइल फोटो) |
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें उर्स के मौके पर देश में अमन, शांति और खुशहाली के लिये गुरूवार को भी राजनेताओं के साथ ही अभिनेता एवं अन्य लोगों की तरफ से चादर चढ़ायी गयी तथा अकीदत के फूल पेश किए गए.
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से अकीदत के फूल और चादर चढ़ायी गयी जबकि फिल्म अभिनेता साहिल , संगीतकार एवं गायक मोहित चौहान ने मजार पर हाजरी देकर दुआ मांगी.
अजमेर रेल मण्डल प्रबंधन की ओर से मण्डल प्रबंधक पुनीत चावला ने भी दरगाह शरीफ में हाजिरी दी तथा चादर पेश की एवं खुशहाली की कामना की.
| Tweet![]() |