राजस्थान में बनेंगे सामान्य राशन कार्ड

Last Updated 17 Oct 2011 11:16:43 PM IST

राजस्थान में नये कम्प्यूटराइज्ड राशन कार्ड बनने तक की अवधि के लिये सामान्य प्रचलित व्यवस्था के तहत राशन कार्ड बनाये जायेंगे.


यह राशन कार्ड कम्प्यूटराइज्ड राशन कार्ड बनने तक प्रभावी रहेंगे. इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर राशन कार्ड बनाये जाने की योजना शीघ तैयार की जायेगी.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरत सिंह की अध्यक्षता में और खाद्य राज्य मंत्री बाबूलाल नागर की मौजूदगी में सोमवार को जयपुर में आयेजित संबंधित विभागों के आला अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक में शीघ आरंभ होने वाले सामाजिक आर्थिक सव्रेक्षण कार्यक्र म के अन्तर्गत राशन कार्ड निर्माण के लिये आवश्यक अतिरिक्त सूचनाओं को एकत्रित कराये जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.

खाद्य राज्य मंत्री नागर ने बताया कि जिन राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड में अतिरिक्त पृष्ठ की आवश्यकता है उन्हें नये राशन कार्ड बनने तक अतिरिक्त पृष्ठ उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि वह उन्हें पुराने कार्ड के साथ नत्थी कर सके।

नागर ने कहा कि कम्प्यूटराइज्ड राशन कार्ड बीपीएल सव्रेक्षण होने के बाद ही तैयार किये जा सकेंगे लिहाजा इस अवधि के लिये प्रदेश में सामान्य राशन कार्ड निर्माण की व्यवस्था किया जाना जरुरी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment