PM मोदी का ओडिशा में जोरदार स्वागत, 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की

Last Updated 27 Sep 2025 12:41:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ीं 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।


मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्र आईआईटी में पढ़ सकेंगे।

उन्होंने बीएसएनएल की 'स्वदेशी' तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों की शुरुआत की।

मोदी ने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

जून 2024 में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 15 महीने में प्रधानमंत्री का राज्य का यह छठा दौरा है।

मोदी का झारसुगुड़ा दौरा सात साल के अंतराल के बाद हुआ है। वह 22 सितंबर 2018 को ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए यहां आए थे।

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए ओडिशा के झारसुगुड़ा की यात्रा पर रहूंगा… पूरे भारत में 97,500 से अधिक दूरसंचार टावरों का उद्घाटन किया जाएगा, जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। इन्हें स्थानीय तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया है और ये दूरदराज के इलाकों, सीमावर्ती इलाकों और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे।”

वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के सूरत जिले के उधाना को ब्रह्मपुर से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वह संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुडा रेल लाइन और 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बने 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे।

 

भाषा
झारसुगुड़ा (ओडिशा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment