Mohan Bhagwat Visit Odisha: 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

Last Updated 10 Aug 2025 02:25:01 PM IST

Mohan Bhagwat Visit Odisha: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस - RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।


13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

इस दौरान वह पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और कटक में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमंत कुमार पांडा ने बताया कि भागवत 13 अगस्त की शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे और मंचेश्वर क्षेत्र में उत्कल बिपन्ना सहायता समिति कार्यालय में ठहरेंगे।

पांडा ने एक बयान में कहा कि भागवत 14 अगस्त को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में गौड़ीय वैष्णववाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके बाद वह शाम के समय पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर जाएंगे और बाद में गोबर्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे।

भागवत का 15 अगस्त को ओडिशा से लौटने का कार्यक्रम है।

पांडा के अनुसार, आरएसएस प्रमुख ने पिछली बार मई में ओडिशा का दौरा किया था और संघ के चुनिंदा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की थी।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment