तेलंगाना में ट्रक से टकराई कार, DSP रैंक के 2 पुलिस अधिकारियों की मौत

Last Updated 26 Jul 2025 01:30:53 PM IST

तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।


पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे। पुलिस के अनुसार हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment