Kerala: जेल से फरार हुआ सौम्या हत्याकांड का दोषी गोविंदाचामी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में दबोचा

Last Updated 25 Jul 2025 11:50:28 AM IST

केरल में 2011 के सौम्या हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा गोविंदाचामी उच्च सुरक्षा वाली कन्नूर केंद्रीय जेल से शुक्रवार को फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने कुछ घंटे की तलाश के बाद उसे पकड़ लिया।


टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, दोषी गोविंदाचामी को कन्नूर शहर की सीमा के भीतर थलाप में स्थित एक खंडहर इमारत के पास से पकड़ा गया। गोविंदाचामी का बायां हाथ नहीं है।

खबरों के अनुसार, वह इमारत के पास एक कुएं के अंदर छिपा हुआ था।

शोरनूर के पास मंजक्कड़ की 23 वर्षीय सौम्या से एक फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक यात्री ट्रेन में अकेले सफर करते समय गोविंदाचामी ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी थी।

गोविंदाचामी को सौम्या की नृशंस हत्या का दोषी ठहराया गया था।

इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इससे सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा पर व्यापक बहस छिड़ गई थी।
 

भाषा
कन्नूर (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment