Old Age Pension Hike: अब बुजुर्गों को हर महीने मिलेंगे 3500 रुपए पेंशन, मांझी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Last Updated 21 May 2025 04:27:43 PM IST

ओडिशा सरकार ने इस वर्ष जून से 80 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों समेत 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों की पेंशन राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब उन्हें प्रतिमाह 3,500 रुपये पेंशन दी जाएगी। यहां एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।


सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (एसएसईपीडी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने अपनी सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत पेंशन में वृद्धि किए जाने को मंजूरी दी है।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) और मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीएस) के सभी लाभार्थियों को अब 3,500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, जो पहले 1,500 रुपये मासिक थी।

एसएसईपीडी विभाग ने मंगलवार को सभी जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों (डीएसएसओ) को उप-जिलाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई पात्र लाभार्थियों की सूची के आधार पर जून से बढ़ी हुई पेंशन लागू करने का निर्देश दिया।

डीएसएसओ को संशोधित पेंशन राशि को मंजूरी देने और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को आवश्यक आदेश भेजने के लिए भी कहा गया है। यह वृद्धि जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणापत्र में पेंशन बढ़ाने का वादा किया था और मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने जुलाई 2024 में विधानसभा में पेश अपने पहले बजट के दौरान इसकी घोषणा की थी। पेंशन योजनाओं के लिए 7,600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

माझी ने इस वर्ष जनवरी में क्योंझर जिले में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोगों को बढ़ी हुई पेंशन वितरित की थी।
 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment