हिमाचल प्रदेश में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में अंकों में गड़बड़ी: स्कैनिंग में गड़बड़ी के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा होगी जांच

Last Updated 21 May 2025 11:55:31 AM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करेगा।


बोर्ड ने बुधवार को कहा कि अंकों के संकलन में "मानवीय त्रुटि" के कारण गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी, जिससे कई छात्रों को कम अंक मिले।

यह परीक्षा मूल रूप से आठ मार्च को होनी थी, लेकिन सात मार्च को चंबा जिले के चौरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा कक्षा दसवीं की जगह गलती से कक्षा बारहवीं का प्रश्नपत्र खोले जाने के कारण इसे रद्द कर 29 मार्च को दोबारा आयोजित किया गया था।

बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किए गए थे, जिसके बाद कई छात्रों ने अंग्रेजी में कम अंक आने की शिकायत की। यह मामला हिमाचल प्रदेश सरकारी शिक्षक संघ (एचपीजीटीयू) और निजी स्कूल संघों द्वारा उठाया गया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बोर्ड को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि ‘मानवीय त्रुटि’ के कारण रद्द किए गए प्रश्नपत्र की गलत उत्तर कुंजी अपलोड हो गई थी।

बोर्ड ने इस त्रुटि को स्वीकार करते हुए कहा कि जिन छात्रों को कम अंक मिले हैं, उनकी उत्तरपुस्तिकाएं फिर से जांची जाएंगी और केवल अंक बढ़ाए जाएंगे, घटाए नहीं जाएंगे। संशोधित परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

 

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment