Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, NCP नेता छगन भुजबल हुए शामिल

Last Updated 20 May 2025 12:31:25 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पांच महीने पुराने राज्य मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया और इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल को मंत्री के तौर पर शामिल किया गया।


मंत्रिमंडल में भुजबल के शामिल होने के साथ ही यहां राज्य सरकार में अब कुल 39 मंत्री हो गए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 19 मंत्री, शिवसेना के 11 और राकांपा के नौ मंत्री शामिल हैं।

भुजबल (77) को यहां राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्ण ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अंत भला तो सब भला।’’ उन्होंने कहा कि वह किसी विशेष विभाग की आकांक्षा नहीं रखते।

राज्य में जाना-माना ओबीसी चेहरा माने जाने वाले भुजबल का राजनीतिक करियर दशकों पुराना और उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले वर्ष दिसंबर में फडणवीस ने जब पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था उस समय उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया था। तब भुजबल ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment