Punjab: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती

Last Updated 13 May 2025 10:14:30 AM IST

पंजाब के अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अस्पताल में भर्ती है।


पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नकली शराब के सेवन से पांच गांवों – भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन में लोगों की मौत हुई है।

अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की और संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

घटना सोमवार (12 मई) की रात की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह घटना भुल्लर, टांगरा और संधा गांवों में हुई, जहां ज्यादातर मजदूरों ने जहरीली शराब पी थी, जोकि गांवों के ही ईंटों के भट्ठों पर काम करते हैं।

सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद एक साथ हुए 14 मौतों से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

 

भाषा/समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment