कर्नाटक : बेलगावी जिले में धार्मिक किताबें जली हुई मिलीं

Last Updated 13 May 2025 10:31:42 AM IST

बेलगावी के समीप एक खेत में सोमवार को तीन धार्मिक किताबें जली हुई पाई गईं और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


घटना के बाद समुदाय के सदस्यों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात कुछ बदमाश एक निर्माणाधीन धार्मिक भवन में कथित रूप से घुस गए और भवन के भूतल के उस हिस्से में रखी तीन धार्मिक पुस्तकें उठा ले गए जहां प्रार्थना होती है।

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब लोग उस स्थान पर प्रार्थना करने आए तो वहां से किताबें गायब थीं। लोगों ने किताबों को खोजना शुरू किया। तलाशने पर करीब 200 मीटर दूर एक खेत में उन्हें किताबें जली हुई मिलीं।

घटना के बाद सभी समुदायों के नेताओं के साथ शांति बैठक आयोजित की गई। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

बेलगावी के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्रामीण पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के दिन इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत कार्य के लिए हटा दिया गया था। घटना की जांच की जा रही है और हम दोषियों को पकड़ लेंगे।’’


 

भाषा
बेलगावी (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment