Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए 109 घर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुए सांप्रदायिक दंगों में कुल 109 घर क्षतिग्रस्त हुए। एक सरकारी सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
![]() मुर्शिदाबाद हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए 109 घर |
एक अधिकारी ने यहां बताया, राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव मनोज पंत को रिपोर्ट सौंपी गई।
अधिकारी ने बताया, मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने एक सर्वेक्षण कराया और पाया कि धुलियान, शमशेरगंज और सुती में हाल के दंगों के दौरान 109 घर क्षतिग्रस्त हुए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि हिंसा से प्रभावित सभी घरों का राज्य की ‘बांग्लार बाड़ी’ आवास योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जाएगा।
दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, पंचायत विभाग के प्रधान सचिव और जिला प्रशासन को संयुक्त आकलन करने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के अपर जिलाधिकारी को विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के साथ-साथ उनके घरों के पुनर्निर्माण की देखरेख करने का निर्देश दिया गया है।
| Tweet![]() |