मणिपुर पुलिस ने 2 उग्रवादी गिरफ्तार किए, पिस्टल-कारतूस और वायरलेस सेट बरामद

Last Updated 28 Jan 2025 10:10:32 AM IST

मणिपुर के थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


मणिपुर में 2 उग्रवादी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि थौबल के वेइथो-थियम आईवीआर से सोमवार को कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबंगनबा) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सपाम पैखोम्बा मेइती(26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक ‘वायरलेस हैंडसेट’ और नौ एमएम के छह कारतूस जब्त किए गए।

उसने बताया कि प्रतिबंधित केसीपी (एमएफएल) के 32 वर्षीय सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के थोंगजू पेचुलमपाक पुखरी से गिरफ्तार किया गया और उसकी पहचान समोम डेविडसन मेइती उर्फ ​​लोया के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि उस पर सिंगजामेई-थोंगजू क्षेत्र और उसके आसपास स्थित दुकानों के मालिकों से जबरन वसूली करने का आरोप है।
 

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment