मल्लिकार्जुन खड़गे ने लाखों करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया : शाइना एनसी

Last Updated 28 Jan 2025 07:40:31 AM IST

शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता प्रवक्ता शाइना एनसी ने मुंबई में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी।


शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता प्रवक्ता शाइना एनसी

शाइना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लाखों करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है।

महाकुंभ पूरे विश्व का सबसे बड़ा एक धर्म का स्थल बन चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी से करोड़ों लोगों को दुख हुआ है।

मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? आप कहां से कहां क्या बोल रहे हैं? सोच समझकर बोलिए।

उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ हिंदुओं के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी क्यों है? सनातन धर्म के प्रति इस तरह की टिप्पणी दुखद है। कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश का अपमान किया है।

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में 'संविधान रैली' को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के इतने पाप हैं कि पार्टी के नेता कितनी बार भी स्नान कर लें, उनके पाप धुलने वाले नहीं हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे आपको पेट भरने के लिए खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था पर चोट नहीं लगाना चाहता हूं, अगर किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं।

उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अगर इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि धर्म पर हम सभी की आस्था है, धर्म हम सभी के साथ है। लेकिन, अगर धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा, तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment