आवारा कुत्ते ने सोते हुए मासूम पर किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated 03 Aug 2024 09:28:12 AM IST

सूरत के डिंडोरी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवारा कुत्ता सोफे पर सोते हुए बच्चे पर हमला कर देता है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


 घटना के वक्त एक महिला अपने बच्चों को सोफे पर लिटा कर घर का काम कर रही थी। इसी दौरान एक भटकता हुआ आवारा कुत्ता घर में आ घुसता है और सोफे पर सोते हुए बच्चे पर हमला कर देता है।

पहले ऐसा लग रहा था कि वो खाने पीने का सामान ढूंढ रहा है। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, बल्कि बच्चे पर हमला कर दिया । बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे बचाया।

बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों के सिर में 15 टांके लगे हैंं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक के बारे में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों को कुत्ते के कहर से बचाया जा सकें। लोग अभी-भी परेशान हैं।

 

SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
सूरत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment