जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

Last Updated 01 Aug 2024 10:26:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी - IB) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ -BSF) के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।


जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

बीएसएफ ने बताया कि बुधवार देर शाम जम्मू डिवीजन के सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।

बीएसएफ ने कहा, "बीती मध्य रात्रि में सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। एक घुसपैठिया बीएसएफ बाड़ की ओर आता हुआ देखा गया। सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।"

अभी तक घुसपैठिये के पास से किसी हथियार की बरामदगी के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि घुसपैठ का प्रयास केवल एक घुसपैठिये ने किया या घुसपैठियों के समूह ने किया था।

जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों में हाल ही में हुए हमलों के बाद सुरक्षा बल सतर्कता बरत रहे हैं।

सेना ने जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए पहले ही चार हजार से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें ट्रेंड एलीट कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित कमांडो शामिल हैं।

कठुआ, डोडा, रियासी, पुंछ और राजौरी में घात लगाकर किए गए हमलों के बाद, इन जिलों में 40-50 हार्डकोर विदेशी आतंकवादियों के मौजूद होने की खबरों की पुष्टि होने पर यह कदम उठाया गया।

ऐसी रिपोर्टें आने के बाद कि 40-50 विदेशी भाड़े के सैनिकों के एक समूह ने इन हमलों को अंजाम दिया है, सेना ने जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी, दीन, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिलों में विशिष्ट कमांडो बल और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित 4,000 से अधिक उच्च प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment