Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड के लोगों को धन्यवाद देने केरल पहुंचे राहुल गांधी, किया रोड शो, उमड़ी भीड़

Last Updated 12 Jun 2024 12:32:53 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में रोड शो किया। गांधी ने लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारी अंतर से जीत हासिल की है।


लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह गांधी का राज्य का पहला दौरा है।

वायनाड लोकसभा सीट के तहत आने वाले एडवन्ना में राहुल के रोड शो के दौरान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए।



इससे पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोझिकोड हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया।

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड से जीत हासिल की है। उन्हें दो में से एक सीट खाली करना होगा।

इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली गए थे। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थी।

राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती।

राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी शिकस्त देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा। वायनाड में भी राहुल गांधी करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीते हैं।
 

आईएएनएस/भाषा
कोझिकोड/मलप्पुरम (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment