बड़ा हादसा टला; एक ही रनवे पर दो विमान पहुंचे, DGCA कर रहा जांच
मुंबई हवाईअड्डे पर इंडिगो विमान के उतरने के एक मिनट से भी कम समय में एयर इंडिया का एक विमान उसी हवाईपट्टी से उड़ान भरने लगा।
![]() मुंबई : बड़ा हादसा टला; एक ही रनवे पर दो विमान पहुंचे |
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मामले की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रहा है।
उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने शनिवार को घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को निलंबित कर दिया है, जबकि इंडिगो ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक ही रनवे पर एक विमान के उतरने और दूसरे विमान के उड़ान भरने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, हम जांच कर रहे हैं और घटना में शामिल एटीसीओ को पहले ही ड्यूटी से हटा दिया गया है।
मुंबई हवाईअड्डा एकल रनवे पर संचालित होता है, जिसमें दो क्रॉंसिंग रनवे हैं।
मुंबई हवाईअड्डे के एक रनवे आरडब्ल्यू27 पर प्रतिघंटे लगभग 46 आगमन और प्रस्थान होते हैं।
इंडिगो ने बयान में कहा, आठ जून को इंदौर से इंडिगो की उड़ान 6ई 6053 को मुंबई हवाईअड्डे पर एटीसी द्वारा उतरने की मंजूरी दी गई।
प्रभारी पायलट ने एप्रोच और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया।
| Tweet![]() |