गोवा में तेज रफ्तार बस का कहर, बिहार के 4 मजदूरों की मौत, 9 घायल

Last Updated 26 May 2024 04:53:19 PM IST

गोवा के वर्ना इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक बस ने टेंट में सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।


गोवा में तेज रफ्तार बस का कहर, 4 मजदूरों की मौत

जानकारी के अनुसार वर्ना इलाके में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने एक टेंट में जा घुसी और वहां सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में घायल हुए सभी 9 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे।

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के घुसने से टेंट बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था, वह बस को टर्न नहीं कर पाया और बस मजदूरों के टेंट में जा घुसी।

आईएएनएस
गोवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment