Cyclone Remal: आज रात टकराएगा ‘रेमल’ चक्रवात, अलर्ट पर NDRF, दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानें निलंबित
Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) में तब्दील हो गई है और इसके रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका है।
![]() चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Symbolic Picture) |
तूफान (Cyclone Remal) के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है तथा एनडीआरएफ को अलर्ट मोड में रखा गया है।
इस मानसून पूर्व सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान (Cyclone Remal) है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार शाम 7:50 बजे जारी ताजा जानकारी के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) में तब्दील हो गया और खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।
तूफान (Cyclone Remal) के रविवार सुबह तक और तीव्र होकर भीषण चक्रवाती तूफान (Cyclone Remal) में तब्दील होने की आशंका है और इसके 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति के साथ रविवार मध्यरात्रि को सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के समुद्री तटों को पार करने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |