बांग्लादेश सांसद हत्या मामला : 12 दिन की CID हिरासत में आरोपी

Last Updated 24 May 2024 05:31:47 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को बांग्लादेश सांसद हत्या मामले के आरोपी जिहाद हवलदार को 12 दिनों की आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में भेज दिया।


बांग्लादेश सांसद हत्या मामला : 12 दिन की CID हिरासत में आरोपी

मामला बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की रहस्यमय मौत से जुड़ा है।

बांग्लादेशी घुसपैठिया हवलदार ने पूछताछ के दौरान सीआईडी को बताया कि उसे इस घटना को अंजाम देने की सुपारी दी गई थी। इसके लिए वह मुंबई से कोलकाता आया। उसने अपने साथियों के साथ सांसाद की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।

शुक्रवार दोपहर हवलदार को अदालत में पेश किया गया। सीआईडी की मांग पर अदालत ने उसे उसकी हिरासत में भेज दिया।

इस बीच, सीआईडी सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश गए उसके अधिकारियों को पता चला कि हवलदार पर वहां भी हत्या का आरोप है।

हवलदार शवों की खाल उतारने और मांस काटने में माहिर है। उसकी इसी खूबी के कारण उसे यह काम सौंपा गया था।

सूत्रों ने बताया कि मृतक बांग्लादेशी सांसद के शरीर के अंगों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया गया है, इसलिए सीआईडी को उन्हें बरामद करने में समय लग रहा है।

बांग्लादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम 12 मई को इलाज के सिलसिले में कोलकाता आए थे। वह यहां अपने मित्र गोपाल विश्वास के बारानगर स्थित आवास पर ठहरे थे।

14 मई को, वह बिस्वास के घर से बाहर गए, लेकिन वापस नहीं लौटे।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment