Dombivli Blast: ठाणे के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, मौके पर पहुंचे CM शिंदे

Last Updated 24 May 2024 08:48:31 AM IST

मुंबई के ठाणे इलाके के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। ब्लास्ट में 8 की मौत और 57 लोग जख्मी हुए है। ब्लास्ट का असर नजदीकी इलाके में देखने को मिला है।


Dombivli Blast

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबीवली के उसी घटनास्थल पर पहुंचे, जहा बॉयलर ब्लास्ट हुआ था।

इस घटना को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आस पास के फैक्ट्रियों में बहुत नुकसान हुआ है।

सरकार ने यहां पर स्थित सभी कंपनियों को शिफ्ट करने निर्णय लिया है। जिन लोगों की आज मौत हुई है, उनको मुख्यमंत्री निधि सहायता केंद्र से 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

केमिकल कंपनी में तकरीबन एक के बाद एक कर तीन ब्लास्ट हुए हैं, जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो हादसा हुआ है,

उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम और अन्य सभी एजेंसियां वहां पहुंची हैं।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
 

आईएएनएस
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment