केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एक बार फिर क्षत्रिय समाज से मांगी माफी

Last Updated 27 Apr 2024 09:37:34 AM IST

अपने बयान को लेकर गुजरात के विभिन्न जिलों में जारी क्षत्रिय समाज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को एक बार फिर क्षत्रिय समुदाय से माफी मांगी।


जसदण में आयोजित सभा में पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि अपनी गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं। 18 घंटे देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज का खड़ा होना ठीक नहीं है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोदी साहब के लिए गुस्सा क्यों ?, क्षत्रिय समाज ने राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है, मोदी साहब जैसा व्यक्तित्व सिर्फ भारत के लिए सोचता है। वह देश की विकास यात्रा में 18-18 घंटे काम करते हैं। सामाजिक जीवन के तनाव को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है। मेरे बयान से क्षत्रिय समाज को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं।

गौरतलब है कि पुरुषोत्तम रूपाला ने पिछले दिनों राजपूत शासकों और अंग्रेजी हुकूमत के बीच सांठगांठ संबंधी बयान दिया था। उसके बाद से उनका विरोध हो रहा है।

 

आईएएनएस
जसदण


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment