Manipur: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के 2 जवान शहीद, कई घायल

Last Updated 27 Apr 2024 09:43:33 AM IST

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों के एक शिविर पर उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में CRPF के 2 जवान शहीद (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने मोइरांग पुलिस थाना क्षेत्र के नारानसेना में आईआरबीएन (भारतीय आरक्षित वाहिनी) शिविर पर हमला किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उग्रवादियों ने शिविर को निशाना बनाकर पहाड़ी की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी रात करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई और देर रात लगभग सवा दो बजे तक जारी रही। आतंकवादियों ने बम भी फेंके, जिनमें से एक बम सीआरपीएफ की 128 बटालियन की चौकी में फट गया।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक एन। सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हमले में निरीक्षक जादव दास और कांस्टेबल आफताब दास छर्रे लगने से घायल हो गए। सीआरपीएफ जवानों को आईआरबीएन शिविर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment