कर्नाटक में हिंदुओं को खुलेआम आतंकित कर रहे चरमपंथी : BJP

Last Updated 18 Mar 2024 03:30:13 PM IST

कर्नाटक भाजपा ने बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार पर एक समूह द्वारा हमला किए जाने की घटना पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है।


कर्नाटक में हिंदुओं को खुलेआम आतंकित कर रहे चरमपंथी : BJP

कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कट्टरपंथी चरमपंथी तत्वों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और खुलेआम हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं।"

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के घोर तुष्टिकरण का खामियाजा कर्नाटक के लोग भुगत रहे हैं।

"राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कृपापात्र 'हनुमान चालीसा' का जाप करने वाले हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं।"

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं, जिनके जीवन की कोई सुरक्षा नहीं है।

"कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कर्नाटक में धर्मतंत्र हावी हो गया है।"

भाजपा ने हमले का वीडियो भी शेयर किया। यह घटना 17 मार्च को बेंगलुरु में हुई थी।

पीड़ित दुकानदार की पहचान 26 वर्षीय मुकेश के रूप में की गई है। उसकी शिकायत पर सुलेमान, शहनवाज़, रोहित, ज्ञानीश, तरूना और अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

अपनी शिकायत में, मुकेश ने कहा कि जुम्मा मस्जिद रोड पर उनकी दुकान है। स्पीकर बजाने पर रविवार शाम आरोपी दुकान के अंदर घुस गए और उन पर हमला कर दिया।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment