West Bengal: चुनाव को देखते हुए राज्यपाल ने लॉन्च किया नया पोर्टल, मतदाताओं की शिकायतों का होगा समाधान

Last Updated 18 Mar 2024 01:21:20 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राजभवन में राज्य के आम मतदाताओं से सीधे बातचीत करने और लोकसभा चुनाव से पहले उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए एक नया पोर्टल शुरू करने की घोषणा की।


West Bengal

राज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पोर्टल में एक ईमेल होगा। इसके माध्यम से राज्य का कोई भी मतदाता सीधे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेगा।

बयान के मुताबिक, कोई भी मतदाता 'logsabha.rajbhavankolkata@gmail.com' के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराने के अलावा जरूरी सुझाव भी दे सकता है।

राजभवन के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, सुझावों के गुण-दोष के आधार पर राज्यपाल आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं या राज्य सरकार को कार्रवाई का निर्देश दे सकते हैं।

प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों की निगरानी हेतु एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment