Sandeshkhali News: संदेशखाली में नया विरोध प्रदर्शन, स्थानीय लोगों ने 3 TMC नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की

Last Updated 18 Mar 2024 08:43:42 AM IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के कुछ इलाकों में रविवार को नया विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने तीन और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


Sandeshkhali News

जिन नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, उनमें टीएमसी के ग्राम पंचायत प्रमुख हाजी सिद्दीक मोल्ला, उनके सहयोगी जुल्फिकार मोल्ला और हासिम मोल्ला हैं। ये सभी अब निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। शेख शाहजहां 5 जनवरी को संदेशखली में ईडी और सीएपीएफ पर हमले के कथित मास्टरमाइंड हैं।

शेख शाहजहां इस समय में सीबीआई हिरासत में हैं। स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर नेताओं पर कृषि भूमि को जबरन हड़पने, कृषि भूमि को अवैध रूप से मछली पालन के फार्म में बदलने और स्थानीय महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है!

सीबीआई ने शनिवार को शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख आलमगीर और उनके दो सहयोगियों मफिजुल मोल्ला और सिराजुल मोल्ला से नौ घंटे पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके ठीक एक दिन बाद यानी रविवार को नया विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।

 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment