Kolkata Building Collapsed: कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत ढही, दो की मौत, सात घायल, बचाव अभियान जारी

Last Updated 18 Mar 2024 10:08:52 AM IST

Kolkata Building Collapsed: कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए। शहर के महापौर फिरहाद हाकिम ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत ढही

हाकिम ने आशंका जतायी कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

शहर के पश्चिम इलाके में अज़ान मुल्ला लेन में स्थित घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

हाकिम ने बताया, ‘‘एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गयी। दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं।’’
उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

हाकिम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और हम प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये देंगे।’’

कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। हमने कुछ लोगों को मलबे से निकाला है। बचाव अभियान अभी जारी है।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment