Thanjavur Road Accident: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
Last Updated 20 Jan 2024 10:16:32 AM IST
तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेतुबावचात्रम में एक वैन के दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
![]() |
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, वैन में 11 लोग सवार थे और ये लोग तूतीकोरिन से वेलनकन्नी जा रहे थे। देर रात यह वैन सेतुबावचात्रम में ईस्ट कोस्ट रोड पर मनोरा के पास दीवार से टकरा गई।'
पुलिस ने बताया कि घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पट्टुकोट्टई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।
| Tweet![]() |