महाराष्ट्र में उद्धव गुट को झटका, स्पीकर ने सभी सोलह विधायकों योग्य ठहराया

Last Updated 10 Jan 2024 06:28:50 PM IST

महाराष्ट्र में 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर उद्धव गुट की ओर से की जा रही मांग को स्पीकर राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया।


Udhav ,Narvekar, Shinde

स्पीकर ने ऐलान किया कि शिंदे गुट का कोई विधायक अयोग्य नहीं है। फैसला सुनाते हुए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंंदे गुट की शिवसेना ही असली है। चुनाव आयोग ने भी इसी को असली शिवसेना माना है। फैसले में इसी का ध्यान रखा गया है। बागी विधायकों के अयोग्यता पर फैसले में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट को बड़ा झटका दिया है। अपने फैसले में उन्होंने शिवसेना प्रमुख के अधिकार पर ही सवाल उठा दिए।

उन्होंने फैसले के लिए शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि 2018 का लीडरशिप स्ट्रक्चर मान्य नहीं है। शिवसेना की 1999 के संविधान के मुताबिक असली शिवसेना का फैसला किया गया,जिसके हिसाब से पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सर्वोपरि है। शिवसेना प्रमुख को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से ही पावर मिलती है। उद्धव का नेतृत्व पार्टी के संविधान के मुताबिक नहीं है। यूबीटी गुट के दलील में दम नहीं है। एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल के नेता के पद से हटाने का हक उद्धव ठाकरे के पास नहीं था।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment