महाराष्ट्र में उद्धव गुट को झटका, स्पीकर ने सभी सोलह विधायकों योग्य ठहराया
महाराष्ट्र में 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर उद्धव गुट की ओर से की जा रही मांग को स्पीकर राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया।
![]() Udhav ,Narvekar, Shinde |
स्पीकर ने ऐलान किया कि शिंदे गुट का कोई विधायक अयोग्य नहीं है। फैसला सुनाते हुए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंंदे गुट की शिवसेना ही असली है। चुनाव आयोग ने भी इसी को असली शिवसेना माना है। फैसले में इसी का ध्यान रखा गया है। बागी विधायकों के अयोग्यता पर फैसले में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव गुट को बड़ा झटका दिया है। अपने फैसले में उन्होंने शिवसेना प्रमुख के अधिकार पर ही सवाल उठा दिए।
उन्होंने फैसले के लिए शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि 2018 का लीडरशिप स्ट्रक्चर मान्य नहीं है। शिवसेना की 1999 के संविधान के मुताबिक असली शिवसेना का फैसला किया गया,जिसके हिसाब से पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सर्वोपरि है। शिवसेना प्रमुख को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से ही पावर मिलती है। उद्धव का नेतृत्व पार्टी के संविधान के मुताबिक नहीं है। यूबीटी गुट के दलील में दम नहीं है। एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल के नेता के पद से हटाने का हक उद्धव ठाकरे के पास नहीं था।
| Tweet![]() |