धारा 370 हटने का ख़ामियाज़ा जम्मू के लोगों को भुगतना पड़ रहा है- डॉ. फारूक अब्दुल्ला

Last Updated 09 Jan 2024 07:36:49 AM IST

स्वर्गीय शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना: डॉ. फारूक अब्दुल्ला


जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि दिवंगत शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना।
उन्होंने कहा कि हम भारतीय थे और भारतीय ही मरेंगे। ये सारी बातें उन्होंने बलवाल जम्मू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस समय कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उनके मुताबिक, वहां के पढ़े-लिखे युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि बीजेपी भगवान राम के बारे में बात करती है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि राम सभी के हैं, मुसलमानों और अन्य धर्मों के अनुयायियों सहित। उन्होंने ये भी कहा कि दिवंगत शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के कारण ही जम्मू-कश्मीर बना। भारत का एक हिस्सा और इतिहास इसका गवाह है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके मुताबिक भारत तभी विकसित होगा जब सभी लोग अलग-अलग विचारधारा के होंगे और धर्मों को साथ लेकर चलेंगे। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज जो लोग यहां शांति-व्यवस्था और निर्माण-विकास का दावा कर रहे हैं, वे महज बातों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के विकास और लोगों के लिए जितना कल्याणकारी कार्य किया है, उसे दोहराया नहीं जा सकता।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मुफ्त शिक्षा जैसी सुविधाएं मिलीं। अनुच्छेद 370 के बारे में बात करते हुए कहा कि वो महाराजा हरि सिंह की विरासत थी, जिसे अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और एकतरफा तरीके से हटा दिया गया। धारा 370 हटने का खामियाजा जम्मू के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

कश्फी शमाएल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment