Liquor Scam: पंजाब में AAP विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Last Updated 31 Oct 2023 11:54:08 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मादक पदार्थ से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


सूत्रों ने बताया कि मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों सहित संघीय जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई चल रही

है।

 



एसएएस नगर के आप विधायक सिंह (61) के परिसरों पर भी तलाशी ली जा रही है।

ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है और समझा जाता है कि यह मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की तस्करी के मामले से संबंधित पंजाब पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

विधायक सिंह हाल में तब खबरों में आए थे जब पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायक की रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ करने को कहा था, जिसकी दो परियोजनाओं ने कथित तौर पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन किया था।

मोहाली में दो परियोजनाएं जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) द्वारा विकसित की जा रही हैं, जिसका स्वामित्व सिंह के पास है।
 

भाषा
चंडीगढ़/नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment