BS Yeddyurappa Security: कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा को Z+ सिक्योरिटी, CRPF कमांडो संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Last Updated 26 Oct 2023 03:36:06 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है।


सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुल 33 जेड श्रेणी के सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

एक सूत्र ने कहा, "उनके आवास पर 10 सशस्त्र गार्ड तैनात किए जाएंगे और तीन शिफ्टों में 12 सशस्त्र गश्ती कमांडो तैनात किए जाएंगे। दो व्यक्ति चौबीसों घंटे सुरक्षा की निगरानी करेंगे।"

येदियुरप्पा कर्नाटक में राज्यव्यापी दौरा शुरू कर रहे हैं और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा खतरे के आकलन के जवाब में सुरक्षा प्रदान की गई है। सुरक्षा घेरा केवल कर्नाटक तक ही सीमित रहेगा।

इससे पहले, राज्य सरकार ने कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के कर्मियों को येदियुरप्पा की सुरक्षा में तैनात किया था।

येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा पहली बार दक्षिण भारत में सत्ता में आई थी। हालाँकि, उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी, इसके बावजूद वह राज्य भाजपा में सबसे लोकप्रिय जन नेता बने हुए हैं।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment