Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू होने का निशिकांत दुबे ने किया दावा

Last Updated 26 Oct 2023 08:29:20 AM IST

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने दावा किया है कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू हो गई है।


तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा एवं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

दुबे ने बुधवार रात को एक्स (पहले ट्विटर) पर लोकपाल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज होने और डायरी नंबर जेनेरेट होने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "बकरे (चोर) की अम्मा (सांसद) कितने दिन ख़ैर मनाएगी? लोकपाल की कारवाई शुरू।"

आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई गुरुवार, 26 अक्टूबर को लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर इस मामले में सारे सबूत और साक्ष्य रखेंगे।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment