कर्नाटक में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेर करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

Last Updated 04 Sep 2023 11:43:54 AM IST

कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड (obscene video record) करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कर्नाटक में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो किया रिकॉर्ड, गिरफ्तार

मुस्तफा के रूप में पहचाने गए आरोपी को पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की नाबालिग से इंस्टाग्राम पर बात हुई और उससे दोस्ती हो गई। लड़की को फंसाने के बाद उनकी वीडियो कॉल पर बातचीत आगे बढ़ी, इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को कपड़े उतारकर वीडियो कॉल करने को कहा, जिसे आरोपी ने रिकॉर्ड कर लिया।

उसने स्क्रीन शॉट ले लिए और लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

इसके बाद लड़की ने गंगावती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, जिससे उसकी गिरफ्तारी हुई।

आईएएनएस
कोप्पल (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment