Nuh Braj Mandal Yatra: ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद, बॉर्डर सील

Last Updated 28 Aug 2023 09:58:00 AM IST

हिंदू संगठन के तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा के बाद नूह एक बार फिर चर्चा में है। सावन के आखिरी सोमवार को सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है। हालांकि सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है।


सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नूंह की सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

हरियाणा पुलिस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के यात्रा के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। 'यात्रा' निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है।

नूह प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर भी रोक लगा दी है।

हरियाणा पुलिस की तरफ से बताया गया कि  हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है। इंटरनेट सेवा निलंबित है...जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है...जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

नूह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को ‘शोभा यात्रा’ निकालने का आह्वान किया गया है। लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रशासन ने किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।

बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment