लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, 9 सैनिक हुए शहीद

Last Updated 20 Aug 2023 06:21:27 AM IST

लद्दाख क्षेत्र में शनिवार को सेना का ट्रक नदी में गिर गया। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित 9 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।


लद्दाख में सेना का ट्रक नदी में गिरा, 9 सैनिक हुए शहीद

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कथित तौर पर लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके के कियारी में शनिवार दोपहर को हुई, जब 10 सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

जवान कारू गैरिसन से कियारी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "लद्दाख में हुए हादसे में हमारे कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment