आतंकी भर्ती मामला : NIA व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में कई स्थानों पर की छापेमारी

Last Updated 01 Aug 2023 11:13:29 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) के अधिकारियों ने मंगलवार को घाटी में अलग-अलग कई स्थानों पर छापेमारी की।


NIA व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में कई स्थानों पर की छापेमारी

सीआईके की छापेमारी बांदीपोरा, श्रीनगर, शोपियां, अनंतनाग, अवंतीपोरा और पुलवामा जिलों में 11 स्थानों पर की जा रही है।

ये छापे एक आतंकी भर्ती मामले की जांच का हिस्सा हैं।

“सीआईके के अधिकारियों ने आश्चर्य बनाए रखने के लिए इन स्थानों पर एक साथ तलाशी ली।

इस बीच, एनआईए ने पुलवामा जिले के रोहमू, राजपोरा, काकापोरा और करीमाबाद सहित स्थानों और बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में वकील परवेज अहमद शाह के आवास पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि एनआईए की इसी तरह की छापेमारी घाटी में कुछ अन्य स्थानों पर भी चल रही है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment