Manipur Violence : निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़की की मां ने कहा, आरोपियों को मिले मौत की सजा

Last Updated 30 Jul 2023 07:30:15 AM IST

मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़कियों में से एक की मां ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है।


Manipur Violence : निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़की की मां ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की

पीड़ित परिवार ने कहा कि, अपने बेटे और पति के शव देखना चाहती हैं जिनकी उसी दिन हत्या कर दी गई थी।

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने के बाद महिला ने बातचीत में यह बात की।

दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए पीड़िता की मां ने कहा, ‘‘'मुझे केंद्र सरकार पर भरोसा है, लेकिन राज्य सरकार पर नहीं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं जो बात बताना चाहती हूं वह यह कि हम आदिवासी, अल्पसंख्यक हैं, हम अब मेइती के साथ नहीं रह सकते हैं।

दूसरी बात, यदि संभव हो तो मैं कम से कम अपने बेटे और पति के शव देखना चाहती हूं।’’

मणिपुर में 4 मई को 21 वर्षीय लड़की को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था, उसी दिन उसके भाई और पिता को भीड़ ने मार डाला था।

विपक्षी दलों के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है और हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहा है।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment