कर्नाटक के राज्यपाल को छोड़कर उड़ गया Air Asia का विमान
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को बृहस्पतिवार को कथित तौर पर ‘देर’ से पहुंचने की वजह से एअर इंडिया की सहयोगी कंपनी एआईएक्स कनेक्ट के विमान में सवार होने की अनुमति नहीं दी गई।
![]() कर्नाटक के राज्यपाल को छोड़कर उड़ गया AIR Asia का विमान |
राज्यपाल के कार्यालय ने इस संबंध में ‘प्रोटोकॉल के उल्लंघन’ की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शुक्रवार को विमानन कंपनी ने माफी मांगी।
बृहस्पतिवार को गहलोत को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई और यह बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गया। राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारी एम. वेणुगोपाल ने इस घटना के लिए एआईएक्स कनेक्ट और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हवाई अड्डे के थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार गहलोत को बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजकर पांच मिनट पर टर्मिनल-2 से एएक्सआई कनेक्ट की उड़ान संख्या आई5 972 में सवार होकर हैदराबाद जाना था। राज्यपाल एक बजकर 10 मिनट पर राजभवन से रवाना हुए और एक बजकर 35 मिनट पर टर्मिनल-1 के वीआईपी लाउंज पहुंचे। उस समय तक राज्यपाल का सामान विमान में रखवा दिया गया था।
राज्यपाल अपराह्न दो बजकर छह मिनट पर विमान की सीढ़ी के पास पहुंचे। शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘हालांकि एअर एशिया (एआईएक्स कनेक्ट) के कर्मचारी आरिफ ने राज्यपाल को विमान में सवार होने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि पहुंचने में देर हुई है। हालांकि तब तक भी विमान के द्वार खुले हुए थे।’’
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इसके अलावा राज्यपाल का सामान उतार दिया गया, जिसमें 10 मिनट खराब हो गए। राज्यपाल तब भी सीढ़ी के पास खड़े थे और विमान के दरवाजे खुले थे। फिर भी विमान में सवार होने की अनुमति न देकर राज्यपाल की उपेक्षा और अपमान किया गया।’’
| Tweet![]() |